यूपी : थाने में बच्ची से रेप की कोशिश
सुलतानपुर। दोस्तपुर थाने के पास एक दलित महिला अपनी सात वर्षीय बच्ची के साथ
रहती है। शुक्रवार देर शाम दोस्तपुर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल चंद्र
प्रकाश तिवारी (45) अपने सरकारी क्वार्टर में था।
इसी दौरान थाने के पास
खेल रही मासूम बालिका को चंद्र प्रकाश बुलाकर अपने क्वार्टर में ले गया और
उससे दुष्कर्म का प्रयास किया। बालिका की चीखपुकार सुनकर उसकी मां थाने
पहुंची और सिपाही के कमरे के पास गई। जहां उसे बेटी की आवाज सुनाई
पड़ी। महिला ने शोर मचाया तो थानाध्यक्ष केके गुप्ता सिपाहियों के साथ वहां
पहुंच गए। पुलिसकर्मियों ने बच्ची को चंगुल से छुड़ाकर हेड कांस्टेबल
चंद्र प्रकाश तिवारी को हिरासत में ले लिया। दुराचार के प्रयास के दौरान
घायल हुई बच्ची को पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए जिला महिला अस्पताल
भेजा। प्रभारी पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पीएन पांडेय ने बताया कि
बालिका की मां की तहरीर पर चंद्र प्रकाश तिवारी के खिलाफ दुष्कर्म के
प्रयास और एससी/एसटी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।