अब मरने के बाद भी कर सकेंगे ट्वीट्स
लंदन। आपका दिल चाहे धड़कना बंद कर दे पर ट्विटर पर आपके ट्वीट जारी रहेंगे। मौत के बाद सब कुछ खत्म हो
सकता है, पर ट्वीट्स भेजने का सिलसिला नहीं। एक नया ऐप्लिकेशन अब मौत के
बाद भी यूजर की तरफ से ट्वीट्स करता रहेगा।
यह ऐप यूजर के ऑनलाइन कैरक्टर
की पूरी जानकारी जुटाकर यह पक्का करता है कि मौत के बाद भी इंटरनेट पर उसकी
मौजूदगी बनी रहे। यह आपके ऑनलाइन बिहेवियर की पड़ताल करता है और
यह जानता है कि आप किस तरह बात करते हो। इसलिए यह लगातार इंटरनेट को छानता
रहता है और आपकी पसंद के ट्वीट छांटकर उनके लिंक पोस्ट करता रहेगा। यानी
जिंदगी के बाद भी डिजिटल जिंदगी चलती रहेगी। लाइव्स ऑन नाम के इस ऐप्लिकेशन को मार्च में लॉन्च किया जाएगा।