युवती के साथ छात्रों ने किया गैंगरेप, बनाया MMS
खुर्जा। खुर्जा जिले के पहासू थाना क्षेत्र के एक गांव में 18 वर्षीय युवती शनिवार शाम साढ़े छह बजे खेत पर गई थी। रास्ते में पहले से
घात लगाए बैठे गांव के तीन लड़कों ने उसे दबोच लिया। गन्ने के खेत में
उससे गैंगरेप किया। पीड़िता का आरोप है कि दरिंदों ने मोबाइल से एमएमएस भी
बनाया।
बुधवार रात जब युवती के पिता दिल्ली से वापस लौटे तो उसने आपबीती बताई।
पिता ने बृहस्पतिवार को पहासू थाने में तहरीर दी। एक आरोपी के पिता ने बेटे
को खुद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने गैंगरेप का एमएमएस बनाने की बात से
इनकार कर अश्लील फोटो खींचने की बात कबूली है। आरोपी का कहना है कि अश्लील
फोटो खींचने का मकसद युवती को ब्लैकमेल करना था। पहासू के एसओ राम निवास ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर पर तीन
लड़कों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा
गया है। तीन में से दो आरोपी कक्षा दस और कक्षा बारह के छात्र हैं। फरार
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं।