फिर बढ़े पेट्रोल के दाम,अबकी 1.40 की चपत
नई दिल्ली। गुरुवार
को पेश किए गए अपने बजट में वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने आम जनता को कोई
राहत नहीं दी है। उन्होंने इनकम टैक्स के स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया है। आम जनता को इस बजट से निराशा ही हाथ लगी है। जहां तक सरकार को बजट के
बाद आम आदमी की तकलीफ को कम करने वाला कोई कदम उठाना था, लेकिन हुआ उसका
उल्टा। तेल कंपनियों ने बजट के अगले दिन ही पेट्रोल का दाम बढ़ा कर आम आदमी
के दर्द को और बढ़ा दिया। यह 15 दिन के अंदर दूसरी बढ़ोत्तरी है। गौरतलब है
कि 16 फरवरी को ही तेल कंपनियों ने पेट्रोल कीमतों में 1.50 रुपए प्रति
लीटर और डीजल कीमतों में 45 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की थी। वित्त मंत्री पी.चिदंबरम ने
गुरुवार को पेश किए गए अपने बजट में आम आदमी को कोई राहत तो दी नहीं, अब
पेट्रोल कंपनियों ने दाम बढ़ाने का भी फैसला ले लिया है। पेट्रोल के दाम
1.40 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं और कीमतों में यह बढ़ोत्तरी शुक्रवार
की आधी रात से लागू हो जाएगी। कीमतों में बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली में अब
पेट्रोल 70.46 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा।