अत्यन्त दुख के साथ सूचनीय है कि हमारे सम्पादक जी की माता जी श्रीमती सुषमा निगम का निधन विगत 09 मार्च 2013 को हो गया है। मृतात्मा की शान्ती हेतु हवन दिनांक 13 मार्च 2013 को सायः 4 बजे उनके निवास स्थान 475 ‘सी’ ब्लाक पनकी कानपुर में होना तय हुआ है।