उत्तर कोरिया में बढ़ रहा हैं तनाव
उत्तर कोरिया। कोरियाई प्रायद्वीप पर अमरीकी लड़ाकू विमान मंडराते हुए देख कर किम जोंग उन ने अपने मिसाइल प्रणाली को तैयार रहने का आदेश दिया। इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों से भी उत्तर कोरिया नाराज़ है।
उत्तर कोरियाई की सरकारी न्यूज़ एजेंसी केसीएनए ने किम जोंग उन के हवाले से कहा कि ‘अब अमेरिका के साथ निपटने का वक्त आ गया है। केसीएनए
के मुताबिक किम जोंग उन ने देर रात सेना की रॉकेट फोर्स के साथ बैठक की
जिसमें उन्होंने तय किया कि ‘साम्राज्यवादी अमेरिकी राष्ट्र के साथ निपटने
का मौका आ गया है। अमेरिकी प्रायद्वीप और हवाई व गुवाम में अमेरिकी बेस के अलावा उत्तर
कोरिया को भी उत्तर कोरिया द्वारा संभावित हमले का निशाना बताया जा रहा है। अमेरिका ने अपने लड़ाकू विमान गुरुवार को दक्षिण कोरिया भेजे थे क्योंकि दोनों देशों के बीच युद्घाभ्यास होना था। लेकिन फिर भी अमेरिका ने कहा कि वे किसी भी संभावना के लिए तैयार हैं। उत्तर कोरिया में किम जोंग उन के कड़े रुख के समर्थन में हज़ारों सैनिक और विद्यार्थियों ने रैली में भाग लिया। बढ़ते तनाव के बीच उत्तर कोरिया के मित्र देश चीन ने शांति की अपील की है। लेकिन रूस के विदेश मंत्री का कहना है कि स्थिति काबू से बाहर हो सकती है।