युवक ने अपनी प्रेमिका को जिंदा दफनाया
रुड़की। चरित्र पर शक होने के कारण एक युवक ने अपनी प्रेमिका को जिंदा ही दफना दिया।
वारदात को अंजाम देने के लिए उसने एक दिन पहले ही 10 फीट गहरा गड्ढा खोदा
और अगले दिन उसमें प्रेमिका को जिंदा दफन कर दिया। बुधवार की रात ही पुलिस ने किशोरी का शव बरामद किया।
शामली जिले
के झिंझाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाला नौशाद सहारनपुर के गंगोह
क्षेत्र में जेसीबी चलाता था। वहां पर उसने एक गांव की 14 वर्षीय किशोरी को
प्रेम जाल में फांस लिया। पिछले साल 29 नवंबर को वह किशोरी के साथ वहां से भाग गया। इसके बाद
नौशाद ने रुड़की के मंगलौर में एक मोहल्ले में किराए का मकान लेकर रहने लगा
और टिकौला के एक भट्ठे पर जेसीबी चलाने लगा। किशोरी के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी। पुलिस
की जांच पड़ताल में नौशाद का नाम सामने आया। गिरफ्तारी के दौरान की गई
पूछताछ में उसने बताया था कि लगभग एक माह पहले उसने किशोरी की हत्या कर शव
भट्ठे के पास ही दफना दिया था।