BSP का हंगामा, संसद में कार्यवाही स्थगित
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में पुलिस उपाधीक्षक के कत्ल तथा
पंजाब और पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर जुल्म को लेकर सदस्यों के हंगामे की
वजह से आज संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा में जहां कोई
कामकाज नहीं हो सका और सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।
वहीं राज्यसभा की कार्यवाही को दो बजे तक स्थगित कर दिया गया। लोकसभा
अध्यक्ष मीरा कुमार ने सुबह सदन की कार्यवाही की शुरुआत में सदस्यों को
विशेष दीर्घा में मकदूनिया के संसदीय प्रतिनिधिमंडल की मौजूदगी की जानकारी
दी। इसके बाद जैसे ही उन्होंने प्रश्नकाल शुरू करने की घोषणा की बहुजन समाज
पार्टी, अखिल भारतीय अन्ना द्रविड मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) और कांग्रेस
के सदस्य अलग-अलग मुद्दों पर नारेबाजी करते हुए आसन के सामने आ गए। इस बीच
माकर्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के बासुदेव आचार्य एवं वाम दलों के अन्य
सदस्य पेट्रोल की कीमतों पर चर्चा की मांग को लेकर अपनी सीटों पर खड़े हो
गए। भाजपा के सदस्यों ने भी पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में वृद्धि वापस
लेने की मांग में उनका साथ दिया। बसपा सदस्य उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ
जिले के कुण्डा में पुलिस उपाधीक्षक की हत्या के विरोध में राज्य की
समाजवादी पार्टी सरकार बर्खास्त किए जाने की मांग कर रहे थे।