अखिलेश ने की CBI जांच की सिफारिश
उत्तर प्रदेश। प्रतापगढ़ के हथिगवां इलाके में शनिवार को सीओ जिया-उल-हक की हत्या का
मामला गरमाता जा रहा है। इस मामले में आरोपी बनाए जाने के बाद जहां यूपी के
कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को इस्तीफा देना पड़ा।
वहीं सीओ की पत्नी परवीन आगा की खुदकुशी की धमकी के आगे झुकते हुए
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश करनी पड़ी। वह
सोमवार देर शाम कैबिनेट मंत्री आजम खान के साथ डीएसपी के परिजनों से मिलने
देवरिया पहुंचे। देवरिया पहुंचने पर अखिलेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई।
डीएसपी के मर्डर से गुस्साए लोगों ने 'अखिलेश मुर्दाबाद' के नारे लगाए।
भीड़ ने उनसे धक्का-मुक्की भी की। इस दौरान पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।