डीबीएस कालेज देहरादून के प्राचार्य को जमानत मिली
देहरादून। डीबीएस पीजी कालेज देहरादून के प्राचार्य डा ओ.पी कुलश्रेष्ट
को मानहानि के एक मामले में अपर जिला जज के न्यायालय से जमानत पर रिहा कर दिया गया।
उन्होने थाना डालनवाला में दर्ज धारा 500 आईपीसी के एक मामले में न्यायालय के समक्ष
सरेण्डर किया था।
न्यायाधीश महोदय ने उन्हे कस्टडी में लेने के पश्चात 15 हजार के निजी मुचलके और दो जमानतों पर रिहा किये जाने के आदेश जारी किये। बताते चलें कि इसी कालेज के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डा0 ए.के निगम
ने प्राचार्य के विरूध मानहानि करने का मामला दर्ज कराया था। वहीं डीबीएस पीजी कालेज
के कुछ छात्रनेताओं ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि प्राचार्य को आपराधिक मामले में
जमानत लेने के चलते पद से निलम्बित कर दिया जाना चाहिये, छात्रों ने यह भी कहा कि जब
प्राचार्य ही आपराधिक कृत्यों में लिप्त रहेगें तो बच्चों को क्या पढाया जायेगा।