मुशर्रफ को फिर राहत, 6 दिन बढ़ी अग्रिम जमानत
मुशर्रफ ने 2007 के दौरान
आपातकाल लगाए जाने के बाद दर्जनों जजों को घर में नजरबंद किए जाने को लेकर
उनके खिलाफ दर्ज मामले में इस्लामाबाद हाई कोर्ट में जमानत की अवधि बढ़ाए
जाने की अपील की थी।
जस्टिस शौकत अजीज सिद्दीकी ने मुशर्रफ के वकील के तर्कों को सुनने के बाद उनकी अग्रिम जमानत अवधि को 18 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया। 69 वर्षीय मुशर्रफ को जज ने मुचलके के तौर पर पांच लाख रुपये जमा कराने का निर्देश दिया।
जस्टिस शौकत अजीज सिद्दीकी ने मुशर्रफ के वकील के तर्कों को सुनने के बाद उनकी अग्रिम जमानत अवधि को 18 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया। 69 वर्षीय मुशर्रफ को जज ने मुचलके के तौर पर पांच लाख रुपये जमा कराने का निर्देश दिया।
जज
ने कहा कि मुशर्रफ को अपनी जमानत अवधि बढ़वाने के लिए सेशन कोर्ट में जाना
चाहिए था। इस पर मुशर्रफ के वकील ने कहा कि वह सुरक्षा कारणों के चलते हाई
कोर्ट में आए हैं। मुशर्रफ आधे घंटे से अधिक समय की देरी से कोर्ट पहुंचे
और उनके वकील ने सुरक्षा कारणों को इसके लिए जिम्मेदार बताया।