अमेरिका के बॉस्टन में धमाके, 3 की मौत, सैकड़ों घायल
बॉस्टन।। सोमवार
को अमेरिका का बॉस्टन शहर 3 बम धमाकों से दहल गया। बॉस्टन मैराथन के दौरान
फिनिश लाइन के पास हुए दो धमाकों में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 140 से
ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।
जिस वक्त ये धमाके हुए, मैराथन रेस की फिनिश
लाइन के पास बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे। इन धमाकों के कुछ ही देर बाद
शहर की जॉन एफ. केनेडी प्रेजिडेंशल लाइब्रेरी के पास एक और ब्लास्ट हुआ।
एफबीआई ने इसे आतंकी हमला बताया है, लेकिन अमेरिका के प्रेजिडेंट बराक
ओबामा ने कहा है कि जांच से पहले नतीजा न निकाला जाए।