जनसंहार नहीं था भारत में 84 का दंगा : अमेरिका
वॉशिंगटन। अमेरिका सरकार ने भारत में 1984 में हुए सिख
विरोधी दंगों को जनसंहार करार देने से इनकार कर दिया, और कहा कि इन
दंगों के दौरान सिखों पर ज्यादती हुई थी और मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन
हुआ था।
अमेरिका में सिखों के एक
वर्ग की ऑनलाइन पिटीशन पर वाइट हाउस की ओर से यह बयान दिया गया है। इसमें
कहा गया है कि अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने पूरे मामले पर नजर रखते हुए
डिटेल्ड रिपोर्ट दी थी। हम धर्म के आधार पर होने वाली हिंसा की निंदा करते
रहे हैं और इसे रोकने की दिशा में काम करते रहेंगे। पिटीशन दाखिल
करने वाले न्यू यॉर्क के संगठन सिख फॉर जस्टिस के अध्यक्ष गुरपतवंत एस.
पनुन ने सरकार के बयान पर नाखुशी जताई। उन्होंने कहा कि ओबामा प्रशासन
सिखों के नरसंहार पर अपना रुख तय करने में नाकाम रहा है।