'शोले' अब थ्रीडी वर्जन में देख सकेंगे
मुम्बई। 1975 में रिलीज हुई और सुपरहिट फिल्म रही 'शोले' अब थ्रीडी फॉर्मेट
में रिलीज होगी। इस मसले पर एक कानूनी अड़चन थी जो अब दूर हो गयी है। इस फिल्म का निर्माण करने वाले रमेश शिप्पी के भतीजे शाशा सिप्पी इस फिल्म को थ्रीडी फॉर्मेट में तब्दील करेंगे।
इस
फिल्म को थ्रीडी में बनाने के लिए 25 करोड़ का खर्चा आएगा। मजेदार बात यह
है कि यह फिल्म सिर्फ 4 करोड़ की लागत से बनायी गयी थी। सिप्पी ने कहा यह फिल्म अगस्त या फिर सितंबर तक थ्रीडी वर्जन के साथ रिलीज हो सकती है।