मंत्री के साथ बदसलूकी, दिल्ली में सभी कार्यक्रम रद्द
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा के
साथ बदसलूकी पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यूपीए सरकार से नाराजगी जाहिर
की। इसके चलते ममता बनर्जी ने राजधानी में अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए
हैं। वे आज दोपहर बाद विशेष विमान से कोलाकता वापस लौट जाएंगी।
उधर, घटना
से नाराज तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज बंगाल में 'धिक्कार रैली'
निकालेगी। हालांकि, माकपा ने भी आरोप लगाया है कि दिल्ली में एसएफआई
कार्यकर्ताओं द्वारा ममता बनर्जी और अमित मित्रा के साथ दुर्व्यवहार किए
जाने के बाद पूरे राज्य में उसके दफ्तरों पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के
कार्यकर्ताओं ने हमले किए। सूत्रों के मुताबिक हुगली जिले के हरिपाल, तारकेश्वर, पुरसुरा और चुनचुरा
में पार्टी दफ्तरों में तोड़फोड़ की गयी और माकपा कार्यकर्ताओं को बाहर
निकालकर फर्नीचर को नुकसान पहुंचाया गया। गौरतलब है कि एसएफआई के एक कार्यकर्ता सुदीप्तो गुप्ता की मौत को लेकर
वामपंथी दलों ने दिल्ली में मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता
बनर्जी के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसी दौरान, प्रदर्शनकारियों ने राज्य के
वित्तमंत्री अमित मित्रा से हाथापाई भी की। हाथापाई के दौरान उनके कपड़े फट
गए। वाम संगठनों के प्रदर्शनकारियों का एक समूह आयोग के कार्यालय के बाहर
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख का इंतजार कर रहा था। एसएफआई और माकपा के सदस्यों ने 'ममता बनर्जी हाय-हाय, तृणमूल कांग्रेस
हाय-हाय, हत्यारी ममता शर्म करो' के नारे लगाए। क्षुब्ध मुख्यमंत्री यह
कहते हुए भवन के अंदर प्रवेश कर गईं कि यह असभ्य व्यवहार है। उन्होंने कहा,
आपको मालूम है वे क्यों प्रदर्शन कर रहे हैं। मेरे साथ 10 लाख लोग हैं,
मैं उन्हें दिल्ली ला सकती हूं। वे पश्चिम बंगाल का विकास नहीं चाहते। बाद
में ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री के साथ अपनी मुलाकात रद्द कर दी।