संसद की कार्यवाही बाधित, विपक्ष ने किया हंगामा
नई दिल्ली। संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में
शुक्रवार को भी प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष के विभिन्न मुद्दों पर हंगामा
करने से कार्यवाही बाधित रही। ऊपरी सदन राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे
शुरू होने के कुछ समय बाद ही स्थगित कर दी गई।
इस दौरान मुख्य विपक्षी
पार्टी भारतीय जनता पार्टी द्वारा कोयला ब्लॉक एवं 2जी स्पैक्ट्रम
आवंटन का मामला उठाया गया तथा समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपने नेता आजम खान
के अमेरिकी हवाईअड्डे पर हुए अपमान का मसला उठाया। इस शोरशराबे के बीच
सभापति एम.हामिद अंसारी ने राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित
कर दी। लोकसभा में भी यही नजारा देखने को मिला जिससे मजबूर हो कर अध्यक्ष
मीरा कुमार ने कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।