हिट रहेगी 'चश्मे बद्दूर'- तापसी पन्नू
मुम्बई। पच्चीस वर्षीया तापसी पन्नू ने 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज' के सेट पर कहा,
"फिल्म मनोरंजन से भरपूर है। हमने गोवा में इसकी शूटिंग की और यह पिकनिक
जैसा अनुभव था। तापसी का कहना है कि यह फिल्म हिट होगी।
उन्होंने
कहा कि यह हमारे लिए ऐसी छुट्टियां थीं, जिनके लिए हमें मेहनताना मिला।
हमने व्यवसायिक सिनेमा के सबसे सफलतम निर्देशकों में से एक के साथ काम
किया। हम सुरक्षित हाथों में थे। वर्ष 1981 में प्रदर्शित हुई मूल
'चश्मे बद्दूर' फिल्म में फारुक शेख, दीप्ति नवल, राकेश बेदी व रवि बासवानी
ने अभिनय किया था। नए संस्करण के सितारों में अली जफर, दिव्येंदु शर्मा व
सिद्धार्थ शामिल हैं। फिल्म शुक्रवार को प्रदर्शित होने जा रही है। नए
संस्करण में तापसी ने वही भूमिका निभाई है, जो मूल फिल्म में दीप्ति नवल
ने निभाई थी। वह उम्मीद कर रही हैं कि दर्शकों को उनका काम पसंद आएगा।