सेंसेक्स और निफ्टी दो फीसदी से अधिक लुढ़के
मुम्बई। देश के शेयर बाजारों में गत सप्ताह गिरावट दर्ज
की गई.प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में दो फीसदी से अधिक की गिरावट
रही। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक
सेंसेक्स गत सप्ताह 2.05 फीसदी या 385.54 अंकों की गिरावट के साथ शुक्रवार
को 18,450.23 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित
संवेदी सूचकांक निफ्टी 2.27 फीसदी या 129.30 अंकों की गिरावट के साथ
5,553.25 पर बंद हुआ। गत सप्ताह सेंसेक्स के 30 में से नौ शेयरों में तेजी
रही। मारुति सुजुकी 9.87 फीसदी, डॉ. रेड्डीज लैब 8.15 फीसदी, सन फार्मा 5.04 फीसदी, विप्रो 4.03 फीसदी और सिप्ला 1.72 फीसदी में सर्वाधिक
तेजी रही। गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे भारती एयरटेल (7.25 फीसदी),
एचडीएफसी 6.68 फीसदी, आईटीसी 5.71 फीसदी, बजाज ऑटो 5.46 फीसदी और
टाटा मोटर्स 5.20 फीसदी। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गत
सप्ताह तेजी रही। मिडकैप 0.04 फीसदी तेजी के साथ 6,144.36 पर और स्मॉलकैप
1.89 फीसदी तेजी के साथ 5,914.39 पर बंद हुआ।