IPL-6 का रंगारंग शुरूआत,सितारों संग झूम उठे दर्शक
कोलकाता। कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में आईपीएल-6 का
रंगारंग आगाज दीप जलाकर प. बंगाल की सीएम ममता बेनर्जी ने किया। पचास हजार
से भी अधिक दर्शकों से खचाखच भरे साल्ट लेक स्टेडियम में बालीवुड अदाकारा
कैटरीना कैफ के साथ दर्शक झूम उठे।
इसी क्रम में स्टेज पर दीपिका पादुकोण ने मोहक अंदाज
में लाइव परफॉर्म कर लोगों को मदहोश कर दिया। सभी टीमों के कप्तान बारी-बारी से आकर गेम
स्पिरिट को बनाए रखने की शपथ ले चुके हैं और हाई-टेक 'शपथ पत्र' पर
हस्ताक्षर कर चुके हैं। चेन्नै सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी
इस समारोह में झलक दिखा चुके हैं. स्टेज पर मौजूद हैं मौजूदा चैम्पियन टीम
कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर. चीन के ड्रमर्स और वायलिन की
शानदार जुगलबंदी स्टेज पर जारी है. आईपीएल में खेलने वाली 9 टीमों के सिंबल
भी स्टेज पर मौजूद हैं. कोलकाता का सॉल्ट लेक स्टेडियम, जहां फुटबॉल
मैचों का आयोजन होता है, किंतु, इस समय साक्षी बन रहा है IPL की इस भव्य
शुरुआत का. रंग-बिरंगी रोशनी से भरे इस स्टेडियम में पश्चिम बंगाल की
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद हैं. रंग-
बिरंगी रोशनियों से आभायुक्त इस स्टेडियम की छवि देखते ही बन रही है. तैरते
हुए ड्रमर्स परफॉर्म कर रहे हैं. 'फ्लाइंग ड्रमर्स' का यह ग्रुप रस्सियों
की मदद से एक लय में हवा में तैरते हुए परफॉर्म करता है. इन ड्रमर्स की ताल
पर स्टेज पर चियरलीडर्स अपने करतब दिखा रही हैं. नोबेल प्राइज विनर और
गुरुदेव के नाम से मशहूर रबिन्द्रनाथ टैगोर की रचनाओं पर शानदार परफॉर्मेंस
दी गई. नृत्य की मोहक प्रस्तुति दी जा रही है. कार्यक्रम में भारतीय
संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है.