सरबजीत की हालत बेहद नाजुक : नाखुश भारत लौटा परिवार
नई दिल्ली। कैदियों
के हमले के बाद से डीप कोमा में चल रहे सरबजीत के परिवार के स्वदेश लौटने
के बाद यह मामला राजनीतिक रूप लेने लगा है। सरबजीत की बिगड़ती हालत से
बेचैन परिवार वालों ने केंद्र सरकार से भी पर्याप्त मदद न मिलने की बात
कहते हुए प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग कर दी है।
सरकार ने आरोपों को
खारिज किया है, लेकिन बीजेपी ने आरोपों का समर्थन करते हुए कहा है कि सरकार
का रुख इस मामले में शुरू से लापरवाही भरा दिख रही है। गौरतलब है कि सरबजीत को पाकिस्तानी डॉक्टर ‘ब्रेन डेड’ मान चुके हैं। सूत्र यह दावा कर रहे हैं। डॉक्टर
सरबजीत के परिवार से उसका वेंटिलेटर हटाने की सहमति चाह रहे हैं, लेकिन
परिजनों ने इसकी इजाजत नहीं दी है। वैसे डॉक्टर मीडिया में सरबजीत के
‘ब्रेन डेड’ होने की बात नहीं स्वीकार कर रहे। सूत्रों के अनुसार
डॉक्टरी जांच में यह सामने आया है कि सरबजीत के मस्तिष्क में किसी तरह के
संवेग नहीं बचे हैं और शरीर के अंग भी वेंटिलेटर पर ही काम करे रहे हैं। कई
देशों के कानून में ‘ब्रेन डेड’ की स्थिति में व्यक्ति को मृत माना जाता
है। सरबजीत का इलाज कर रहे चार सदस्यीय मेडिकल बोर्ड के प्रमुख
मोहम्मद शौकत ने मंगलवार को मीडिया से कहा कि उसकी स्थिति और खराब हो
चुकी है। लेकिन उन्होंने सरबजीत को ‘ब्रेन डेड’ घोषित करने से इंकार किया।