नवीन जिंदल पर एफआईआर दर्ज,15 ठिकानों पर सीबीआई का छापा
नई दिल्ली। कोयला आवंटन घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने मंगलवार को जिंदल स्टील
के दिल्ली और हैदराबाद समेत देश में 15 ठिकानों पर छापेमारी की है। कोयला घोटाले में जिंदल गु्रप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले
में दर्ज यह बारहवीं एफआईआर है। एफआईआर
में नवीन जिंदल समेत पूर्व मंत्री दसारी नारायण का नाम भी शामिल है।
बताया जा रहा है कि पूर्व कोयला राज्य मंत्री दासारी नारायण राव ने
अपने पद का दुरुपयोग करते हुए जिंदल कंपनी को लाभ पहुंचाया है, जिसके एवज
में कंपनी ने भी उनको 'रेवड़ियां' दी है। ये एफआईआर चार कंपनियों के खिलाफ दर्ज की गई है, जिसमें जिंदल स्टील
एंड पावर, गगन स्पॉन्ज, जिंदली रियलिटी और न्यू डेल्ही एक्जिम का नाम शामिल
है। कोयला घोटाले को लेकर विपक्ष सीधे प्रधानमंत्री पर हमला करता रहा है।
विपक्ष की मांग रही है कि इस मामले में प्रधानमंत्री सीधे-सीधे लिप्त हैं
लिहाजा उन्हें बिना शर्त इस्तीफा दे देना चाहिए।