Breaking News

NDA में दरार, बीजेपी का साथ छोड़ने की तैयारी में JDU

नई दिल्‍ली। भाजपा और जदयू का 17 साल पुराना गठबंधन टूटने के कगार पर पहुंच गया है। संभावना जताई जा रही है कि जदयू इस बारे में कभी भी घोषणा कर सकती है। जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने आज मी‌डिया से बातचीत में कहा, 'जदयू और भाजपा के बीच सब कुछ खत्‍म हो चुका है। पार्टी गठबंधन के बारे में जल्द फैसला लेगी। जदयू भाजपा की लोकसभा चुनाव की कमान नरेंद्र मोदी को सौंपे जाने से नाराज है। एनडीए की सबसे मजबूत सहयोगी जेडीयू में बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। खबरों के अनुसार गठबंधन को लेकर नीतीश कुमार एक-एक कर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिल रहे हैं। नीतीश के सियासी अंदाज को करीब से जानने वालों का कहना है कि उन्होंने बीजेपी से अलग होने का मन बना लिया है, वो इसकी घोषणा किसी भी वक्त कर सकते हैं। जेडीयू नेता और बिहार सरकार में मंत्री श्याम रजक ने कहा कि गोवा में जो कुछ भी हुआ उससे हम लोग बहुत आहत हैं। उसी को लेकर पुर्नविचार चल रहा है। बीजेपी के साथ गठबंधन पर पुर्विचार को लेकर जेडीयू नेता विजय चौधरी, श्याम रजक, अली अनवर, रंजन यादव और पी के शाही के साथ नीतीश ने घंटों मंथन किया।बिहार के कृषिमंत्री व जदयू  नेता नरेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा ने अपनी कमान एक 'दागी' के हाथ में सौंप दी है। उन्होंने कहा कि अब ये गठबंधन टूट चुका है। वहीं, बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि भाजपा गठबंधन को चलाना चाहती है लेकिन पार्टी जदयू के आरोपों का जवाब देगी।
एनडीए की सबसे मजबूत सहयोगी जेडीयू ने बीजेपी के साथ गठबंधन में रहने को लेकर विचार करना शुरू कर दिया है. इसे लेकर जेडीयू में बैठकों का दौर शुरू हो चुका है. खबरों के अनुसार गठबंधन को लेकर नीतीश कुमार एक-एक कर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिल रहे हैं. नीतीश के सियासी अंदाज को करीब से जानने वालों का कहना है कि उन्होंने बीजेपी से अलग होने का मन बना लिया है, वो इसकी घोषणा किसी भी वक्त कर सकते हैं. जेडीयू नेता और बिहार सरकार में मंत्री श्याम रजक ने कहा कि गोवा में जो कुछ भी हुआ उससे हम लोग बहुत आहत हैं. उसी को लेकर पुर्नविचार चल रहा है. बीजेपी के साथ गठबंधन पर पुर्विचार को लेकर जेडीयू नेता विजय चौधरी, श्याम रजक, अली अनवर, रंजन यादव और पी के शाही के साथ नीतीश ने घंटों मंथन किया. - See more at: http://navabharat.org/national-news/politics/50896-nda-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%A6%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B0,-%E0%A4%AC%E0%A5%80%E0%A4%9C%E0%A5%87%E0%A4%AA%E0%A5%80-%E0%A4%95%E0%A4%BE-%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%A5-%E0%A4%9B%E0%A5%8B%E0%A4%A1%E0%A4%BC%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%A4%E0%A5%88%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%80-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-jdu#sthash.G1YWVOM9.dpuf