DOT ने वोडाफोन पर लगाया 100 करोड़ का जुर्माना
नई दिल्ली। डिपार्टमेंट ऑफ
टेलिकम्यूनिकेशंस (डॉट) ने वोडाफोन इंडिया पर 100 करोड़ रुपए का जुर्माना
लगाया है। यह जुर्माना दो सर्कल में 2003 से 2005 के बीच सब्सक्राइबर लोकल
डायलिंग (एसएलडी) सर्विस देने पर लगाया गया है।
एसएलडी से रोमिंग कस्टमर्स लोकल नेटवर्क में रहते हैं, इसलिए उन्हें रोमिंग और एसटीडी चार्ज नहीं देना पड़ता है। डॉट के नोट के मुताबिक, वोडाफोन इंडिया पर मुंबई और दिल्ली के लिए 50 करोड़ रुपए सर्कल के हिसाब से जुर्माना लगाया गया है। डॉट ने दोनों कंपनियों को जून 2003 में यह फसिलटी बंद करने का आदेश जारी
किया था। कंपनियों ने इस फसिलटी से नैशनल रूटिंग प्लान का उल्लंघन किया था,
जिससे उनको हर लॉन्ग डिस्टेंस कॉल पर लगने वाली लेवी की बचत हुई थी। हच ने
यह सर्विस 2005 तक जारी रखी थी।