मुम्बई। ईद के मौके पर रिलीज होने वाली फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' का पहला
ऑफिशियली ट्रेलर रिलीज हो
गया है। ट्रेलर में यह फिल्म शुद्घ मसाला फिल्म
लग रही है। इस ट्रेलर में शाहरुख और दीपिका दोनों ही साउथ इंडियन स्टाइल
में हिंदी बोलते नजर आये हैं।
ट्रेलर में शाहरुख की रोमांस
स्टाइल उनकी पिछली फिल्मों के रोमांस स्टाइल की याद दिलाती है। इस फिल्म
में शाहरुख अपना परिचय खुद को 40 साल का एक इंसान बताते हुए करते हैं। जारी हुए नए पोस्टरों में शाहरुख खान की रोमांटिक इमेज के साथ एक्शन इमेज भी दिख रही है। यह फिल्म 8 अगस्त को रिलीज होगी।