नौकरी चाहिए तो देश से बाहर जायें
जर्मनी। जर्मनी की चांसलर ऐंगेला मर्केल बेरोज़गारी से छुटकारा पाने के एक
नया उपाय दे रही हैं। उनका कहना है कि यूरोपीय लोगों को काम की तलाश में
अपने स्थान से बाहर जाने के लिए तैयार रहना चाहिए। स्पेन औऱ ग्रीस जैसे यूरोपीय देशों में अभूतपूर्व बेरोज़गारी के चलते
मर्केल को कड़ी आलोचना का शिकार होना पड़ा है।
एक विशेष बातचीत
में ऐंगेला ने माना कि बेरोज़गारी की समस्या एक बड़ा संकट है लेकिन
उन्होने सरकारी ख़र्च पर लगाम कसने की नीति का दृढ़ता से बचाव भी किया। रोज़गार
हासिल करने के मुद्दे पर वह कहती हैं कि उनके अपने इलाक़े यानी पूर्वी
जर्मनी में जब बेरोज़गारी बढ़ी तब भी युवाओं के पास काम था क्योंकि वे काम
की तलाश में दक्षिणी हिस्से में गए। मर्केल ने कहा कि लोगों को एक जगह से
दूसरी जगह जाने के लिए तैयार रहना होगा।