आईआईएम में महिला कैंडिडेट्स में बढ़ोतरी
बेंगलुरु।
इस साल आईआईएम कैंपस में महिला शक्ति बढ़ने के संकेत है। इंस्टिट्यूट्स ने
ज्यादा महिला कैंडिडेट्स को एडमिशन देने के लिए जो पहल की थीं उसके नतीजे
दिखने लगे हैं। पांच सबसे पुराने आईआईएम कलकत्ता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, लखनऊ
और इंदौर के आंकड़ों को देखने से यह पता चलता है कि 2013-15 बैच में महिला
स्टूडेंट्स की संख्या में अच्छी बढ़ोतरी हुई है।
यहां 80 महिला स्टूडेंट्स का एडमिशन हुआ है, जबकि बाकी चारों इंस्टिट्यूट में 100 से ज्यादा महिलाओं ने एडमिशन लिया है। टॉप थ्री आईआईएम अहमदाबाद,
बेंगलुरु और कलकत्ता में अभी तक 294 महिला स्टूडेंट्स को कन्फर्म किया गया
है। इससे पहले 2012-14 बैच में इनकी संख्या सिर्फ 215 थी। तीनों आईआईएम में
टोटल बैच साइज इस साल बढ़कर 1247 हो गया है, जो पहले 1220 था। इसका मतलब
है कि इस साल के बैच में महिला स्टूडेंट्स की संख्या 23.6 फीसदी है जो
2012-14 बैच में 17.6 फीसदी थी। बायोकॉन की चेयरमैन और
मैनेजिंग डायरेक्टर किरण मजूमदार शॉ ने कहा, 'आईआईएम में ज्यादा से ज्यादा
महिलाओं को एडमिशन देने से निश्चित तौर पर जेंडर डायवर्सिटी पर इसका बेहतर
असर होगा। इससे कॉरपोरेट इंडिया में लीडरशिप रोल के लिए ज्यादा से ज्यादा
महिलाएं तैयार हो सकेंगी। मेरा मानना है कि बिजनेस स्कूल को महिला
कैंडिडेंट के लिए कुछ तय नंबर अलग रखना चाहिए।