खुशखबरी- तीन दिन में मिलेगा प्रॉविडेंट फंड
नई दिल्ली। रिटायरमेंट फंड का प्रबंधन करने वाले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन
(ईपीएफओ) की भविष्य निधि (पीएफ) की निकासी और ट्रांसफर जैसे सभी दावों का
निपटारा 3 दिन के अंदर करने की योजना है। ईपीएफओ की इस योजना से हर साल एक
करोड़ से अधिक दावेदारों को फायदा होगा।
दावों का तेजी से निपटारा करने के प्रस्ताव को प्रभाव में लाने के
लिए ईपीएफओ ने 5 जुलाई को देशभर के सभी जोनल प्रमुखों की बैठक बुलाई है।
इसमें कार्ययोजना का खाका तैयार किया जाएगा। संगठन चालू वित्त वर्ष में 1.2 करोड़ दावे किए जाने की उम्मीद लगाए
हुए है और यदि इनमें से करीब 70 फीसदी मामलों का भी 3 दिन के अंदर निपटान
कर दिया जाता है तो इससे करीब 84 लाख दावेदार को लाभ होगा। दावों के त्वरित निपटान के बारे में ईपीएफओ का अपने आधिकारिक आदेश में कहना है कि संगठन की छवि सुधारना जरूरी है। आदेश में कहा गया है कि संगठन ने 2012-13 में 1.08 करोड़ दावों का
निपटान किया है। इसमें से 12.62 लाख दावेदार इसको लेकर असंतुष्ट थे कि उनके
दावों का निपटारा 30 दिन के अंदर नहीं किया गया। ईपीएफओ 1 जुलाई से दावेदारों को अपने पीएफ की निकासी और ट्रांसफर के
लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की सुविधा भी देने जा रहा है। इसके लिए सेंट्रल
क्लियरेंस हाउस का भी गठन किया है जो कि 1 जुलाई से काम करने लगेगा।