Breaking News

उत्तराखंड आपदा में मरने वालों की संख्‍या 10,000 हो सकती है

उत्तराखंड। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने शनिवार को यह कहकर नया बवाल खड़ा कर दिया कि राज्य में आई आपदा में मरने वालों की तादाद 10,000 के पार पहुंच सकती है। उन्होंने कहा, 'कोई भी इस बारे में सटीक जानकारी नहीं दे सकता कि इस तबाही में कितने लोग मारे गए हैं।
लेकिन आपदा प्रभावित इलाकों में दौरा करने के बाद और स्‍थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक मैं यह कह सकता हूं कि मरने वाले लोगों की तादाद 10,000 तक पहुंच सकती है। हालांकि, राज्य सरकार की ओर से अभी तक 1,000 लोगों का अधिकारिक आंकड़ा जारी किया गया है। कुंजवाल बारिश और बाढ़ से प्रभावित स्थानीय लोगों से मिली जानकारी बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं। बीते 14 दिन में कुंजवाल ने दूसरी बार मरने वालों की तादाद के बारे में बयान दिया है। सप्ताह भर पहले उन्होंने दावा किया था कि इस तबाही में 5,000 लोग मारे गए हैं। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक इस बयान से राज्य सरकार के लिए दिक्कतें बढ़ सकती हैं, जो मरने वालों का आ‌धिकारिक आंकड़ा हजार के करीब बता रही है।