जिया खान ने की खुदखुशी ,बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली से पूछताछ
मुंबई। फिल्म
'नि:शब्द' से बॉलिवुड में धमाकेदार एंट्री करने वाली ऐक्ट्रेस जिया खान ने
सोमवार देर रात मुंबई के जुहू स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर खुदकुशी
कर ली। जिया के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जे. जे. हॉस्पिटल भेजा गया है।
मुंबई पुलिस के डीसीपी सी. दोर्जे ने बताया कि जुहू के सागर संगीत बिल्डिंग
के 102 नंबर फ्लैट में रहने वाली जिया खान ने उस वक्त फांसी लगाई जब उनकी
मां और बहन बाहर गई हुई थीं। रात पौने 11 बजे घर लौटने पर परिवारवालों ने
जिया को उनके दुपट्टे से पंखे पर लटका पाया। जिया की मौत की खबर सबसे पहले अभिनेत्री दिया
मिर्जा ने रात करीब 1.45 बजे इंटरनेट पर साझा की। फिल्मकार रामगोपाल वर्मा
ने जिया की मौत की खबर पर हैरानी और दुख व्यक्त किया। वर्मा ने ट्विटर पर लिखा, "मैंने किसी भी नई अभिनेत्री में जिया जितना साहस और उत्साह नहीं देखा था। अभिनेता आमिर खान के साथ 2008 में जिया ने
फिल्मकार ए. आर. मुरुगाडोस की फिल्म 'गजनी' में काम किया। आखिरी बार वह
साजिद खान की फिल्म 'हाउसफुल' में दिखाई दी थीं। फिल्मों में काम करने के
दौरान उन्होंने अपना नाम नफीसा से बदल कर जिया रख लिया था, पर बाद में फिर
से अपने वास्तविक नाम को अपना लिया। वह अस्सी के दशक की अभिनेत्री राबिया
अमीन की बेटी थीं। पुलिस जिया खान की खुदकुशी की वजहों की जांच कर रही है। पुलिस इस मामले में
जिया के बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली से पूछताछ कर रही है। सूरज पंचोली बॉलिवुड
ऐक्टर आदित्य पंचोली के बेटे हैं, बताया जाता है कि सूरज ने सोमवार को जिया
से काफी देर तक बात की थी। रात 10.53 बजे से 11.22 बजे तक दोनों के बीच
बातचीत हुई थी। पुलिस ने बिल्डिंग के चौकीदार और पड़ोसियों से भी जिया के
बारे में पूछताछ की है। पुलिस को जिया खान का कोई सूइसाइड नोट नहीं मिला
है, इस मामले में धारा 174 के तहत केस दर्ज किया है।