नकल करने से रोकना एक शिक्षक के परिवार पर पड़ा भारी
बागपत। छात्रों को नकल करने से रोकना एक शिक्षक के परिवार पर मौत का कहर
बनकर टूटा। फेल होने से नाराज इंटर के दो छात्रों ने शिक्षक पर गोली दाग
दी, वह तो बच गया लेकिन उसके छह वर्षीय बेटे को गोली लगने से मौत हो गई।
बड़ौत में नेहरू रोड निवासी मनोज, जौहर पब्लिक स्कूल में गणित के
शिक्षक हैं। उनका छह साल का बेटा दिव्यांश इसी स्कूल में कक्षा एक का छात्र
था। मनोज मंगलवार दोपहर स्कूल की छुट्टी के बाद बाइक पर बेटे को आगे
बैठाकर घर की ओर जा रहे थे। उनके मुताबिक नेहरू रोड पर उप डाकघर के पास
स्कूल के ही इंटर के दो छात्रों ने बाइक रुकवाई और उन्हें निशाना बनाकर
गोली दाग दी। गोली दिव्यांश को जा लगी और उससे निकले कुछ छर्रे मनोज को भी घायल कर
दिए। घायल बाप-बेटे को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से दिव्यांश को
गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया। दिल्ली ले जाते समय रास्ते में ही दिव्यांश ने दम तोड़ दिया। दिनदहाड़े इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मनोज के परिजनों ने काफी देर तक पुलिस को बच्चे का शव नहीं उठाने दिया।