दाऊद का 'सट्टेबाज' मंत्री आखिर है कौन?
नई दिल्ली। आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में
दाऊद के शामिल होने की बात पूरी तरह साबित हो गई है। आईबी और रॉ ने आईपीएल
स्पॉट फिक्सिंग में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल से मिले वॉयस सैंपल के दाऊद
इब्राहिम के होने की पुष्टि कर दी है।
दाऊद और बुकी की इस बातचीत में
बार-बार एक केंद्रीय मंत्री का जिक्र आता है। सबसे बड़ा सवाल यही है कि
दाऊद का यह मंत्री आखिर है कौन? दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल
ने 26 मार्च को दाऊद की दुबई के बुकी और बिजनेसमैन जावेद चुटानी की बातचीत
टैप करने में सफलता हासिल की थी। दाऊद ने रात करीब साढ़े नौ बजे
9233332064XXX नंब से बात की थी। दिल्ली पुलिस ने यह वॉयस सैंपल जांच के
लिए सुरक्षा एजेंसियों को भेजा था। दोनों एजेंसियों ने पिछले
महीने दिल्ली पुलिस को लिखा है कि पाकिस्तानी नंबर 9233332064XXX को
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील इस्तेमाल कर रहा था। यह पहली
बार है जब दाऊद इब्राहिम की आवाज का नूमना जांच एजेंसियों के हाथ लगा है।
दाऊद, बुकी और चुटानी की बातचीत में बार-बार एक केंद्रीय मंत्री का जिक्र
आता है। ऐसे में यह सवाल उठ रहे हैं कि यह मंत्री कौन था और आईपीएल स्पॉट
फिक्सिंग में उसका क्या रोल था? जांच एजेंसियां भी इस बातचीत से मिले क्लू
से मामले की तह तक जाने की कोशिशों में जुटी हैं।