जनरल बरार पर हमला: तीन दोषी करार
लंदन। ब्रिटेन
में एक सिख गिरोह के तीन सदस्यों को लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) कुलदीप
सिंह बरार पर चाकू से हमला करने का दोषी ठहराया गया है। यह हमला पिछले साल
किया गया था। जनरल बरार 1984 के ऑपरेशन ब्लू स्टार के हीरो थे।
हमलावरों
में एक महिला भी शामिल थी। 78 वर्षीय बरार पर 30 सितंबर 2012 को उस समय
हमला किया गया था जब वह मध्य लंदन में ओल्ड क्यूबेक स्ट्रीट पर अपनी पत्नी
मीना के साथ जा रहे थे। उनका कहना है कि 1984 में स्वर्ण मंदिर में हुई सैनिक कार्रवाई का बदला लेने के लिए ये हमला किया गया था। बरार की अगुआई में ही सेना ने ऑपरेशन ब्लू स्टार चलाया था। हमले में भागने के दौरान
हमलावरों में से एक का मोबाइल फ़ोन गिर गया जिससे पुलिस को अहम सुराग़
मिले। स्वर्ण मंदिर के अंदर छिपे चरमपंथियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए
भारतीय सेना सिखों के सबसे पवित्र स्थानों में से एक स्वर्ण मंदिर में
दाखिल हुई। इस कार्रवाई में सैकड़ों लोग मारे गए। मरने वालों में जरनैल सिंह भिंडरावाला भी थे जिनके नेतृत्व में चरमपंथी सिखों के लिए एक अलग राज्य खालिस्तान की मांग कर रहे थे। ऑपरेशन ब्लूस्टार को लगभग 30 वर्ष हो चुके हैं। लेकिन बरार को अब भी भारत में जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जाती है।