वीडीओ के 2699 पदों पर भर्ती, होंगे आनलाइन आवेदन
उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश में ग्राम विकास अधिकारियों (वीडीओ) के 2699 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।आवेदकों को एक ही जिले में आवेदन की छूट होगी। यह जानकारी ग्राम्य विकास मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने दी।
उन्होंने
बताया कि विज्ञापन प्रकाशित होने के बाद तीन माह तक आवेदन का मौका दिया
जाएगा। विज्ञापन निकलने के दो माह बाद ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट शुरू
होगी। चयन व नियुक्ति प्रक्रिया को स्वच्छ व पारदर्शी रखने के लिए
अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन ही लिए जाएंगे। आवेदन के आधार पर मेरिट लिस्ट
तैयार की जाएगी, जिसे आवेदकों तथा आम लोगों के देखने के लिए वेबसाइट पर
अपलोड किया जाएगा।