दिल्ली गैंगरेप: नाबालिग को सजा अन्य आरोपियों की उड़ी नींद
नई दिल्ली। दिल्ली गैंगरेप मामले में नाबालिग दोषी को सजा सुनाए जाने के बाद से
तिहाड़ जेल में बंद अन्य सभी आरोपियों के रातों की नींद उड़ गई है। तिहाड़ जेल के प्रवक्ता सुनील गुप्ता ने बताया कि सभी आरोपी अनिंद्रा के शिकार हो गए हैं।
जेल सूत्रों के अनुसार, गैंगरेप और हत्या के मामले में फांसी होने की
संभावना को देखते हुए आरोपी खासे तनाव में हैं। खासकर रात में नींद न आने
और सिर में दर्द से परेशानी बढ़ गई है। जेल अस्पताल के डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है। जुवेनाइल
जस्टिस बोर्ड ने नाबालिग को तीन साल की सजा सुनाई थी। इस पर लड़की के
घरवालों ने इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाने की बात कही थी।