0% स्कीम पर आरबीआई ने किया बैन
नई दिल्ली। यदि आप फेस्टिव सीजन में
फोन या टीवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो इंट्रेस्ट फ्री स्कीम के
भरोसे मत रहिएगा। यह स्कीम वापस ली जा रही है। आरबीआई ने बैंकों से महंगी
शॉपिंग के बिल को क्रेडिट कार्ड इंस्टॉलमेंट में बदलने से मना किया है।
उसने कहा है कि यह कस्टमर्स को एक तरह से भुलावे में रखना है। कंज्यूमर ड्यूरेबल कंपनियां स्मार्टफोन, एलईडी
टेलीविजन और महंगे होम अप्लायंसेज पर यह स्कीम ऑफर करती हैं। 17 सितंबर को
बैंकों को भेजे कॉन्फिडेंशियल नोट में आरबीआई ने कहा है, 'ऐसी स्कीम का
इस्तेमाल सिर्फ कंज्यूमर्स के शोषण के लिए हो रहा है। रिजर्व बैंक का मानना है कि
जीरो पर्सेंट स्कीम से कंज्यूमर्स को बेवकूफ बनाया जा रहा है। बायर्स को
लगता है कि इस स्कीम में बैंक फ्री में लोन दे रहे हैं। इसलिए आरबीआई इसे
रोकना चाहता है।