बहन की हत्या की सुपारी दी, और खुद मारा गया
भुवनेश्वर।
अपने बड़े भाई और सगी बहन के बीच अवैध संबंधों से गुस्साए युवक को बहन को
मरवाने के लिए सुपारी किलर्स को हायर करना भारी पड़ गया। सुपारी किलर्स ने
उसकी बहन की हत्या करने की बजाय उसे ही ठिकाने लगा दिया। मामला भुवनेश्वर
से 150 किलोमीटर दूर अंगुल का है।
07 सितंबर को घटी इस घटना की भनक लोगों
को उस वक्त लगी, जब इस मामले में पुलिस ने रविवार को तीन हत्यारों को
गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, 35 वर्षीय नमिता दास के अपने बड़े भाई अभिमन्यु दास (41) से नाजायज संबंध
थे। इससे उनका छोटा भाई समर दास नाराज था। तीनों बदमाशों ने हत्या की बात
स्वीकार कर ली है। मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है। बहुत साल पहले
अभिमन्यु दास केंद्रपाड़ा जिले से काम की तलाश में अंगुल आ गया। फिर उसने
नमिता और समर को भी नौकरी के लिए वहीं बुला लिया। शादीशुदा
अभिमन्यु ने नमिता से शारीरिक संबंध बना लिए। इस बात से परिवार में बवाल मच
गया। नमिता ने हाल ही में उसके बेटे को जन्म दिया है। समर को यह बात बर्दाश्त
नहीं हुई और उसने अपनी बहन की हत्या के लिए सुपारी किलर्स को हायर किया।
अंगुल में ही ऑटो मकैनिक का काम करने वाले समर ने सुपारी किलर्स से नमिता
की हत्या के बदले तीन लाख रुपए देने की बात की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक,
गिरफ्तार क्रिमिनल्स ने कहा कि उन्होंने तीन बार नमिता की हत्या की कोशिश
की, लेकिन वे हर बार नाकाम रहे। दूसरी तरफ, समर लगातार उन पर काम को अंजाम
तक पहुंचाने का प्रेशर बना रहा था। समर के प्रेशर और सुपारी के पैसे हाथ से
निकलने के डर से क्रिमिनल्स ने अपना प्लान बदल दिया। 07 सितंबर
को सुपारी किलर्स ने समर से कहा कि उन्होंने नमिता की हत्या कर दी है।
उन्होंने समर को पैसों के साथ रेलवे ट्रैक के नजदीक एक सुनसान जगह पर
बुलाया। पुलिस ने बताया कि जब समर वहां पहुंचा तो सुपारी किलर्स ने उसकी
हत्या कर लाश रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया और पैसे लेकर फरार हो गए। अंगुल
पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर ने बताया कि इस मामले में तीन हत्यारों को
गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि चौथे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
जारी है।