पाकिस्तान भूकंप: मरने वालों की संख्या 327 हुई
इस्लामाबाद। दक्षिण-पश्चिम पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 327 हो गई। बलूचिस्तान के गृह सचिव असद
गिलानी ने बताया कि 7.7 की तीव्रता के भूकंप में 327 लोग मारे गए हैं।
अकेले अवरान जिले में ही 208 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों का कहना है कि
400 से अधिक लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़
सकती है, क्योंकि दुर्गम इलाके और सड़कों के अभाव में बचाव दल बलूचिस्तान
के कई दूरदराज के इलाकों में बुधवार को नहीं पहुंच पाए।बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री
अब्दुल मलिक बलूच ने मंगलवार को अवारान और पांच अन्य जिलों में इमरजेंसी
घोषित की। राहत एवं बचाव कार्य में सेना और फ्रांटियर कॉर्प के एक हजार से
अधिक जवान लगे हुए हैं। सैन्य अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित इलाको में
और सैनिकों को भेजा जा रहा है।बड़ी संख्या में लोगों को मकानों
के मलबों से निकाला गया और घायलों को सेना और फ्रंटियर कोर के डॉक्टरों
ने मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई। अवरान जिले में स्थानीय लोगों ने कहा कि नगर
में अस्पतालों, स्कूलों और सरकारी इमारतों सहित लगभग सभी इमारतों को
नुकसान हुआ है। शुरुआती अनुमानों के
अनुसार, भूकंप में तीन लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। अभी भी कई
लोगों तक खाना, पानी और रहने की सुविधा नहीं पहुंचाई जा सकी है। अधिकारियों
ने कहा कि गर्म मौसम के कारण स्थिति ज्यादा विकट हो गई।