लोक सभा में पेंशन बिल किया गया पेश
नई दिल्ली। यूपीए
सरकार ने करीब 9 साल से पेंडिंग पेंशन बिल को लोक सभा में पेश कर दिया है।
बुधवार को वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने बिल को सदन के पटल पर रखा। बीजेपी पहले ही पेंशन बिल का समर्थन कर चुकी है। जिसके कारण सरकार को इस बिल को पास कराने में खास मुश्किल पेश होती नहीं दिख रही है।
बीजेपी ने पेंशन बिल में कुछ संशोधन सुझाए थे, जिन्हें सरकार ने मान लिया था। बीजेपी पेंशन बिल के पक्ष में इसलिए है, क्योंकि इस मामले में उसने दो बदलाव सुझाए थे। यशवंत सिन्हा के मुताबिक पहला बदलाव यह था कि बिल में ही इस बात का जिक्र होना चाहिए कि एफडीआई की सीमा 26 फीसदी रहेगी। इसके अलावा यह भी इंतजाम होना चाहिए कि जो लोग अश्योर्ड रिटर्न चाहते हैं, उन्हें भी इजाजत मिले। बीजेपी की इन दोनों ही मांगों को सरकार ने मंजूर कर लिया है इसलिए बीजेपी उसका समर्थन करने को तैयार है।