इंडियन मुजाहिदीन की हिटलिस्ट में टॉप पर नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली। आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन के निशाने पर सबसे ऊपर हैं गुजरात के
मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी। यह जानकारी आतंकी सरगना यासीन भटकल ने राष्ट्रीय
सुरक्षा एजेंसी के उन अधिकारियों को दी है, जो उससे पूछताछ कर रहे हैं।
इन अधिकारियों के मुताबिक भटकल ने बताया कि हम मोदी तक पहुंचने में कामयाब
रहे, तो पूरी दुनिया में हमारे समर्थक बढ़ जायेंगे, खूब पैसा मिलेगा। भटकल ने एनआईए के अधिकारियों को बताया कि हमारी टॉप हिट लिस्ट में पहले से
10वें नंबर तक बस नरेंद्र मोदी का ही नाम है। किसी रैली के दौरान मोदी पर
आतंकी हमला किया जा सकता है। इसके बाद ग्यारहवें नंबर पर भाजपा के ही दूसरे
नेता लालकृष्ण आडवाणी का नाम आता है।
भटकल ने कहा कि हमें मुंबई में 26/11 के हमले के बाद विदेशों से खूब फंड
मिला। यदि हम मोदी को निशाने पर लेते हैं, तो यह उससे भी कई गुना ज्यादा
मददगार साबित होगा।