महिला वैद्य से इलाज कराना चाहते है आसाराम
जोधपुर। यौन शोषण के आरोप में जेल में बंद आसाराम ने इलाज के लिए अब महिला
वैद्य की मांग की है। उनका कहना है कि वह बीते 13 साल से त्रिनाडी शूल नाम
की बीमारी से पीड़ित हैं।
उन्होंने जेल प्रशासन को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने इलाज के लिए
नीता नाम की महिला वैद्य को अगले आठ दिनों तक रोजाना दो घंटे जेल में
बुलाने की मांग की है। जेल प्रशासन ने यह अर्जी सत्र अदालत के पास
भेज दी है। आसाराम का कहना है कि वैद्य नीता करीब 3 साल से आयुर्वेद की
पंचकर्म पद्धति के तहत शिरोधारा से उनका इलाज कर रही है। इसमें एक
बार में करीब दो घंटे का समय लगता है। पत्र में उन्होंने वैद्य नीता का पता
लगाने के लिए कुछ मोबाइल नंबर भी दिए हैं। आसाराम के वकील अदालत में ये
मांग स्वीकार करने की गुहार लगा सकते हैं। आशाराम के इस प्रकार की मांग से जेल प्रशासन सकते में है।