मोदी के PM पद के लिये RSS-BJP में सहमति
नई दिल्ली। 2014 के आम चुनाव के लिये नरेन्द्र मोदी को बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने के लिए मंच सज चुका है। सूत्रों के अनुसार, बीजेपी
के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी और सुषमा स्वराज की नाखुशी के संकेतों के
बावजूद 20 सितंबर से पहले किसी भी दिन मोदी के नाम का ऐलान हो सकता है।
बीजेपी और राष्ट्रीय
स्वयंसेवक संघ के बीच 2 दिनों तक चली मीटिंग के बाद यह आम राय बन कर सामने
आई कि मोदी के नाम पर बीजेपी अब पीछे हटने का जोखिम नहीं उठा सकती है।
सिर्फ उस मुहूर्त का इंतजार है, जिस दिन इस बात की घोषणा होगी। आरएसएस ने
बीजेपी को संसदीय बोर्ड की मीटिंग में इस बात का औपचारिक ऐलान कर देने की
सहमति दे दी है।