कुछ ही घंटों में आंध्र और ओडिशा तक पंहुच जाएगा फैलिन
भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी में उठे भयंकर चक्रवाती तूफान फैलिन के आज शाम छह से आठ बजे के बीच गोपालपुर के पास पहुंचने की संभावना है। फैलिन के प्रभाव से अगले 48
घंटों के भीतर तटीय ओडिशा, तटीय आंध्र और पश्चिम बंगाल में कुछ स्थानों पर
भारी वर्षा हो सकती है।
ऐसा बताया जा रहा है कि यह ओडिशा में आने वाला
पिछले 14 सालों का सबसे तेज चक्रवाती तूफान होगा। जिन इलाकों में फैलिन के
पहुंचने की संभावना है वहां थलसेना, नौसेना और राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल
के सैकड़ों जवानों को तैनात किया गया है। मौसम विज्ञान विभाग ने कहा
कि 210-220 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ 3.5 मीटर
उंची लहरें उठने की आशंका है और समुद्र का पानी जमीन पर 300 से 600 मीटर तक
जा सकता है।ओडिशा और तटीय आंध्र के लिए
चेतावनी जारी करते हुए भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि फैलिन
गोपालपुर से 150 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित है। विभाग ने कहा कि यह
तूफान उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और इसके कलिंगपट्टनम व पारादीप के बीच
आंध्र प्रदेश और ओडिशा तट को शाम तक पार करने की आशंका है।