सर्वेः BJP सबसे बड़ी पार्टी, मगर NDA बहुमत से दूर
नई दिल्ली। माना जा रहा है कि आने वाले लोकसभा चुनावों में गुजरात के चीफ मिनिस्टर और राहुल गांधी के बीच सीधा मुकाबला होगा। राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण के अनुसार पता चलता है कि काफी हद तक यह मुकाबला एकतरफा होगा। इस रेस में मोदी बड़े
मार्जिन से राहुल गांधी से आगे चल रहे हैं। खास तौर से यूपी में हर दूसरा
वोटर मोदी को सपोर्ट करता हुआ नजर आ रहा है।
बीजेपी इससे खुश हो सकती है, लेकिन उसे पता है कि बगैर अलायंस पार्टनर्स को जोड़े वह केंद्र की सत्ता पर हासिल नहीं कर पायेगी। 4 से 26 सितंबर के बीच कराए
गए इस सर्वे के मुताबिक यूपी और बिहार में बीजेपी को जनता का सपोर्ट तो
बढ़ रहा है, लेकिन इतना नहीं कि उससे पार्टी देश के इन दो बड़े राजनीतिक
अखाड़ों में क्लीन स्वीप कर जाए। इन दो राज्यों में 120
लोकसभा सीटें हैं। बीजेपी को इनमें से एक-तिहाई से ज्यादा (27 यूपी में और
17 बिहार में) सीटें मिलती नजर आ रही हैं। जबकि राजस्थान में भी उसके सत्ता में फिर से लौटने की भविष्यवाणी की गयी
है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली और छत्तीसगढ़ जैसे चार राज्यों में
आगामी विधानसभा चुनावों को एक प्रकार से अगले आम चुनाव के सेमीफाइनल के रूप
में देखा जा रहा है। ऐसे में सर्वेक्षण में पहले तीन राज्यों में कांग्रेस को भारी नुकसान होने
और केवल छत्तीसगढ़ में उसके लिए उम्मीद की किरण बचे होने की भविष्यवाणी की
गयी है। सर्वेक्षण के अनुसार, भाजपा, शिवसेना, अकाली दल, आरपीआई (अठावले)
मेघालय की राकांपा और हरियाणा जनहित कांग्रेस वाले राजग को 186 सीट, जबकि
संप्रग को अपने मौजूदा सहयोगियों के साथ मात्र 117 सीटें मिलने की बात कही
गयी है।