Breaking News

पति की हत्‍या कर शव प्लॉट में ही दफनाया

नई दिल्‍ली। एक शादीशुदा युवती को अपने पति की रोक-टोक पसंद नहीं आई। और उसने प्रेमी के साथ मिल कर पति का कत्ल कर दिया और शव को अपने ही प्लॉट में दफना दिया। कोर्ट ने युवती को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। दिल्ली के रोहिणी स्थित अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश डॉ. कामिनी लाऊ ने गुड्डी को पति राम चंदर की हत्या का दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास और 15 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है।
महिला ने अपने तीन नाबालिग बच्चों की देखभाल का तर्क देकर नरमी बरतने का आग्रह किया था, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया। गुड्डी के प्रेमी बिजेंदर सिंह को साक्ष्यों के अभाव में आरोपों से बरी कर दिया गया। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि गुड्डी ने बिना किसी उकसावे के जुलाई, 2007 राम चंदर की हत्या की। वह उसे अपने रास्ते से हटाना चाहती थी, क्योंकि उसके बिजेंदर सिंह के साथ नाजायज रिश्ते थे। राम चंदर व उसके भाई को इसके बारे में पता चल चुका था और वह अक्सर इसका विरोध करते थे। अदालत ने 139 पन्नों के फैसले में कहा कि गुड्डी ने साजिश के तहत अपने पति की जघन्य तरीके से हत्या की है। पहले उसने राम चंदर के सिर पर ईंट से वार किया और इसके बाद उसका गला घोंट दिया। साक्ष्यों को नष्ट करने के लिए उसने राम चंदर के शव को अपने प्लॉट में दफन कर दिया।