खजाने की तलाश - खुदाई का चौथा दिन
उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के उन्नाव स्थित डौंडिया खेड़ा गांव में कथित खजाने की तलाश
का काम रोके जाने की अटकलों पर विराम लगाते हुए जिला प्रशासन ने आज चौथे
दिन भी राजा रामबख्श सिंह के किले की खुदाई का काम शुरू कराया। उप
जिलाधिकारी विजय शंकर दुबे ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की
निगरानी में पूर्वाह्न 10 बजे खुदाई का कार्य शुरू कराया।
दुबे ने बताया कि कल तक कुल 102 सेंटीमीटर खुदाई हुई थी। गत 18 अक्टूबर को
शुरू हुई खुदाई के पहले दिन 15 सेंटीमीटर, दूसरे दिन 55 सेंटीमीटर तथा
तीसरे दिन 32 सेंटीमीटर खुदाई हुई थी। गौतलब है कि कल ऐसी अफवाहें उड़ी थीं
कि दिन बीतने के साथ खुदाई में सोना मिलने की आशंका की वजह से खुदाई कार्य
बंद कराने की तैयारियां की जा रही हैं। राजा रामबख्श सिंह के किले में शुरू हुई खुदाई में क्या मिल रहा है,
इस बारे में अधिकारी कुछ भी नहीं बता रहे हैं। वहीं, खुदाई स्थल पर मीडिया
का जाना बिल्कुल प्रतिबंधित कर दिया गया है। ग्राम प्रधान अजयपाल सिंह ने बताया कि खुदाई में कल एक पुरानी
दीवार मिली थी, जिसे सुरक्षित रखने की कोशिश के कारण काम धीमी गति से हुआ
था। इस बीच, हजार टन सोने की तलाश में कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही खुदाई में
कोई मनमाफिक चीज नहीं मिलने से स्थानीय लोगों के आकर्षण में खासी कमी आयी
है। पहले दिन जहां खुदाई स्थल के आसपास मेले जैसा माहौल था, वहीं तीसरे और
चौथे दिन इक्का-दुक्का लोग ही दिखायी दिये। उन्नाव के डौंडिया खेड़ा गांव के किले में 1000 टन सोने की खुदाई के मुद्दे
पर साधु शोभन सरकार की तरफ से गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी
लिखकर नाराजगी का इजहार किया गया है। उधर, मोदी ने भी इस चिट्ठी का जवाब
देते हुए ट्विटर पर लिखा है कि कई लोग संत सुशोभन सरकार का अनुसरण करते
हैं। साधु की तपस्या और त्याग को मेरा भी प्रणाम। मैं भारत सरकार से आग्रह
करता हूं कि कालेधन के मुद्दे पर वो बेदाग छवि पेश करे और इस पर एक
श्वेतपत्र जारी करे।