Breaking News

एप्पल ने लॉन्च किया सबसे पतला और हल्का आइपैड

नई दिल्‍ली। एप्‍पल ने आइपैड का अब तक का सबसे 'पतला और हल्का' संस्करण आइपैड एयर लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि ये फुल साइज टैबलेट्स की श्रेणी में सबसे हल्का डिवाइस है।करीब साढ़े नौ इंच (9.7) का ये टैबलेट सिर्फ 0.3 इंच मोटा है और इसका वज़न 0.45 किलोग्राम है। कंपनी ने आइपैड एयर में ए7 चिप लगाया है जो आइफ़ोन 5एस में भी इस्तेमाल होता है।
आइपैड एयर के अलावा ऐपल ने अपने सात इंच के टैबलेट आइपैड मिनी का भी नया संस्करण लॉन्च किया है। नए आइपैड मिनी में रेटिना डिसप्ले दिया गया है। ऐपल ने ये उत्पाद बाज़ार में ऐसे समय उतारा है, जब विशेषज्ञ यह कहने लगे थे कि गूगल एंड्रॉयड टैबलेट केटेगरी में ऐपल के आईओएस को पछाड़ने के क़रीब है।करीब आठ इंच (7।9 इंच) के नए आइपैड मिनी का डिस्पले रेज़ॉल्यूशन बढ़ाकर 2048 x 1536 पिक्सेल कर दिया गया है जिसे रेटिना डिसप्ले कहा जा रहा है। एप्‍पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने कहा है कि इस वक्त 4,75,000 ऐप्स बाजार में हैं, जो आइपैड में चलाए जा सकते हैं। अमेरिकी बाजार में आइपैड एयर की कीमत 499 डॉलर से शुरू होगी, जबकि न्यू आइपैड मिनी का सबसे सस्ता संस्करण 399 डॉलर में उपलब्ध होगा। आइपैड एयर एक नवंबर से ही अमेरिकी बाजार में उपलब्ध हो जाएगा जबकि न्यू आइपैड मिनी नवंबर महीने के अंत तक बाज़ार में उतारा जाएगा। हालांकि भारत में ये दोनों डिवाइसेस उपलब्ध होने में कुछ दिन और लग सकते हैं।