राहुल के दिए बयान से बीजेपी-एसपी का पारा चढ़ा
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इंदौर में दंगा पीड़ित मुस्लिम युवकों को लेकर अपने दिए बयान पर घिरते नजर आ रहे हैं। चुनावी माहौल में राहुल
गांधी मुजफ्फरनगर दंगे के मुद्दे को हर जगह उठा रहे हैं। इंदौर में
उन्होंने कहा, 'परसों मेरे दफ्तर में एक खुफिया अधिकारी आया।
उसने मुझे
बताया कि आईएसआई के लोगों ने मुजफ्फरनगर के उन 10-15 मुसलमान युवकों को
बरगलाना शुरू कर दिया है, जिनके भाई-बहन दंगों में मारे गए हैं। वह अधिकारी
युवकों को समझा रहा है कि उनकी बातों में न आएं। राहुल ने बीजेपी पर आरोप
लगाते हुए कहा कि उसने मुजफ्फरनगर में आग लगा दी है, लेकिन इसे बुझाने का
काम कांग्रेस कर रही है। इंदौर से पहले बुधवार को अलवर में राहुल कह चुके
हैं कि दंगा पीड़ित पाकिस्तान जाना चाह रहे थे। बीजेपी इस बयान को लेकर राहुल और कांग्रेस पर हमलावर है। बीजेपी ने कहा है कि राहुल के बयान की शिकायत चुनाव आयोग से की जाएगी और इस मसले पर गृह मंत्री से भी जवाब मांगा है। , जबकि
समाजवादी पार्टी ने पूछा है कि उनके पास यह जानकारी किस हैसियत से पहुंची। बीजेपी का सवाल है कि राहुल किस आधार पर बीजेपी पर मुजफ्फरनगर दंगा भड़काने का आरोप लगा रहे हैं। बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'इस तरह की सांप्रदायिक सनसनी फैलाकर वोटों की राजनीति करने की कोशिश हो रही है। अगर वह कहते हैं कि खुफिया
एजेंसियां उनको ऐसा बताती हैं तो क्या उन्होंने इस बात को प्रधानमंत्री के
साथ शेयर किया है। आप बताना क्या चाहते हैं कि आईएसआई यहां कानूनी रूप से
काम कर रही है। समाजवादी पार्टी ने भी कहा कि राहुल मुसलमानों को आतंकवाद से जोड़कर देश का माहौल खराब करने में जुटे हैं।