डीयू के लेडीज टॉयलेट में कैमरा,छात्रा का बनाया MMS
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय में एमएससी फाइनल ईयर की छात्रा ने एक युवक पर उसका
एमएमएस बनाने का आरोप लगाया है। मौरिस नगर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर
मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से आरोपी युवक फरार है और उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
यूनिवर्सिटी सूत्रों के
मुताबिक, दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब एमएससी की एक स्टूडेंट ने केमिस्ट्री
डिपार्टमेंट के अधिकारियों को इस घटना के बारे में बताया। स्टूडेंट ने
विडियो क्लिपिंग बनाए जाने का शक जताया। उसके बाद अधिकारियों व दूसरे
स्टूडेंट्स ने केमिस्ट्री डिपार्टमेंट में तलाश शुरू की। पुलिस को भी
बुलाया गया। छात्रा ने कुछ स्टूडेंट्स पर शक जताया और पुलिस ने शक के
आधार पर स्टूडेंट्स को हिरासत में भी लिया। बताया जाता है कि जिन दो
स्टूडेंट्स से पूछताछ की गई है, वे एमएससी सेकंड इयर के स्टूडेंट हैं। इस संबंध में जब नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी सिंधु पिल्लै से बात की गई
तो उन्होंने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गुरुवार दोपहर कैंपस के
केमिस्ट्री ब्लॉक में पोस्ट ग्रैजुएशन की एक छात्रा टॉइलेट ब्लॉक में गई,
तो उसने महसूस किया कि कोई शख्स मोबाइल से उसका एमएमएस बनाने की कोशिश कर
रहा है। स्टूडेंट ने इस घटना की जानकारी अपने साथियों को दी और प्रशासन को
भी इस बारे में बताया। इसके बाद पुलिस को लिखित शिकायत की गई।