सेल्समैन ने किया आत्महत्या,सूइसाइड नोट में PM का नाम
बेंगलुरु। बेंगलुरु
में एक जूता कंपनी के सेल्समैन ने आर्थिक तंगी के चलते जान दे दी और
सूइसाइड नोट में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम डाल दिया। उसने सूइसाइड
नोट में मनमोहन सिंह की प्रशासनिक नाकामी को जमकर कोसा है। पुलिस ने संतोष के कमरे से
तीन पेज का एक सूइसाइड नोट बरामद किया है। यह नोट कन्नड़ में लिखा गया है।
पहले दो पेज में उसने अपनी आर्थिक तंगी और बूढ़े मां-बाप की देखभाल न करने
पाने का जिक्र किया है, जबकि आखिरी पेज पर उसने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
का नाम लेते हुए देश के राजनीतिक हालात पर जमकर भड़ास निकाली है।चिकमंगलूर के दसराहल्ली के
रहने वाले 32 वर्षीय संतोष कुमार अप्पास्वामी गौड़ा का शव गुरुवार को उसके
कमरे में पंखे से लटका मिला। पड़ोसियों ने घर के आधे खुले दरवाजे से संतोष
को पंखे से लटका देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के मुताबिक संतोष
12 साल पहले बेंगलुरु आया था। उसने कई कंपनियों में सेल्समैन की नौकरी की।
वह पिछले चार साल से एक जूते की कंपनी में सेल्समैन की नौकरी कर रहा था।
संतोष के दोस्तों के मुताबिक आर्थिक तंगी और करियर में कामयाबी न मिलने से
वह बड़ा दुखी था। उसने सुइसाइड नोट में लिखा है कि, 'मुझे
बेंगलुरु में काम करते हुए 12 साल हो गए हैं, लेकिन मैं कुछ पैसे कमाने और
संपत्ति बनाने में नाकाम रहा हूं... आर्थिक तंगी के चलते मैं अपने बूढ़े
मां-बाप की देखभाल भी नहीं कर पाया, यह मुझे बड़ा दुख देता है। बेंगलुरु
में रहना बड़ा मुश्किल है और इसलिए मैं इस शहर से नफरत करता हूं...
बेंगलुरु में सच्चाई और मानवीय मूल्यों का कोई मोल नहीं है... मैं
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की नाकामी से भी दुखी हूं... पाकिस्तानी सैनिक
हमारी सीमा में घुस रहे हैं। हमारे सैनिकों को मार रहे हैं, उनका गला तक
काट रहे हैं। इसके बावजूद सरकार कुछ नहीं कर रही है... अगर पुनर्जन्म जैसी कोई चीज है तो मैं एक भारतीय सैनिक की रूप में जन्म लूंगा और देश की सेवा
करूंगा।'