डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे कमजोर
मुम्बई। आज अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे कमजोर होकर 61.65 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि आयातकों की ओर से डॉलर की मांग निकलने के अलावा
स्थानीय शेयर बाजारों के गिरावट के साथ खुलने से भी रुपया की धारणा पर असर
पड़ा।
शुक्रवार को रुपया 29 पैसे की मजबूती के साथ 61.44 प्रति डॉलर पर बंद
हुआ था। वहीं, एशियाई बाजारों में नरमी के रुख के बीच सटोरियों की मुनाफा वसूली से मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 202 अंक नीचे खुला। पिछले तीन कारोबारी सत्रों
में 536 अंक की बढ़त हासिल करने वाला सेंसेक्स आज 202.86 अंक नीचे
19,713.09 अंक पर खुला।
इस दौरान, तेल व गैस, पीएसयू, मेटल, रीएल्टी, ऑटो और कैपिटल गुड्स शेयरों
में बिकवाली दर्ज की गई। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 38.55
अंक नीचे 5,868.75 अंक पर खुला।